
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट का बड़ा भंडाफोड़ हुआ है। सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के ओमेक्स न्यू हजरतगंज अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 527 में 21 जून को पुलिस और फॉरेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस (FRRO) की संयुक्त टीम ने छापा मारा। इस दौरान दो उज्बेकिस्तानी युवतियां — होलिडा और नीलोफर — अवैध रूप से भारत में रहने के आरोप में पकड़ी गईं। दोनों के पास वैध पासपोर्ट और वीजा नहीं थे और इनकी पहचान बदलने के लिए लखनऊ के प्रसिद्ध प्लास्टिक सर्जन डॉ. विवेक गुप्ता ने सर्जरी की थी।
मुख्य सरगना उज्बेक महिला और फरार पत्रकार पति
पुलिस जांच में सामने आया है कि इस सेक्स रैकेट की मास्टरमाइंड उज्बेकिस्तान की लोला कायूमोवा है, जिसके खिलाफ वहां लुकआउट नोटिस भी जारी है। लोला ने भारत में रहने और सरकारी दस्तावेजों की सुविधा के लिए त्रिजिन राज उर्फ अर्जुन राणा नामक कथित पत्रकार से शादी की थी। उसने ही दिल्ली से युवतियों को लाकर लखनऊ में इस धंधे में धकेला। छापेमारी के दौरान लोला फरार हो गई और पुलिस को आशंका है कि वह अपने पति अर्जुन के साथ नेपाल भागने की फिराक में है।
काले चिट्ठे वाला डॉक्टर भी फरार
आरोपी डॉ. विवेक गुप्ता, जिनके गोमती नगर और सुल्तानपुर रोड पर “मिनर्वा क्लीनिक” नामक प्लास्टिक सर्जरी सेंटर हैं, ने मोटी रकम लेकर दोनों युवतियों की चेहरे की सर्जरी की थी ताकि वे विदेशी न लगें और आसानी से भारतीय माहौल में घुलमिल सकें।
फिलहाल डॉक्टर विवेक ने अपनी क्लीनिक बंद कर दी है और वह भी फरार चल रहा है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि उसने अब तक कितनी विदेशी युवतियों की सर्जरी की है।
जांच में जासूसी और ड्रग तस्करी के एंगल भी
पकड़ी गई युवतियों के पास से नशीले पदार्थ भी बरामद हुए हैं, जिससे पुलिस को ड्रग तस्करी की भी आशंका है। खुफिया एजेंसियां इस पूरे मामले की जांच जासूसी और ह्यूमन ट्रैफिकिंग के एंगल से भी कर रही हैं। दोनों युवतियों को उज्बेकिस्तान डिपोर्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
FIR दर्ज, तलाश जारी
सुशांत गोल्फ सिटी थाने में डॉ. विवेक गुप्ता, अर्जुन राणा, और लोला कायूमोवा के खिलाफ विदेशी अधिनियम, धोखाधड़ी, और आईपीसी की अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। डीसीपी दक्षिणी निपुन अग्रवाल ने बताया कि मामले की बहुआयामी जांच की जा रही है और फरार आरोपियों के संपर्क सूत्रों व स्टाफ पर भी नजर रखी जा रही है।