गोरखपुर। माघ मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चलाई जा रही मेला विशेष ट्रेनों को लेकर रेलवे प्रशासन ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। अपरिहार्य कारणों के चलते पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा जनवरी और फरवरी 2026 की विभिन्न तिथियों में संचालित होने वाली कई मेला स्पेशल गाड़ियों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।
रेलवे के अनुसार बढ़नी, प्रयागराज रामबाग, बनारस, झूसी, गोरखपुर, छपरा सहित कई रूटों पर चलने वाली मेला विशेष ट्रेनें अलग-अलग तिथियों में रद्द रहेंगी। इनमें 05107/05108 बढ़नी–प्रयागराज रामबाग, 05109/05110 बनारस–प्रयागराज रामबाग, 05111/05112 गोरखपुर–झूसी, 05113/05114 छपरा–प्रयागराज रामबाग, 05005/05006 छपरा–झूसी, 05001/05002 झूसी–गोरखपुर सहित अन्य मेला विशेष गाड़ियां शामिल हैं।
इसके अलावा झूंसी से संचालित होने वाली 05101 रिंग रेल मेला विशेष गाड़ी तथा झूसी–बनारस और बनारस–झूसी मार्ग की मेला स्पेशल ट्रेनों को भी कई तिथियों में निरस्त किया गया है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पूर्व अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें, ताकि असुविधा से बचा जा सके।
