•मूकदर्शक बना प्रशासन आपूर्ति विभाग और स्थानीय पुलिस।
सुल्तानपुर। लखनऊ वाराणसी फोरलेन का असरोगा टोल प्लाजा क्षेत्र अवैध कारोबार का गढ़ बन गया है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया की जमीन पर अवैध कब्जा करते हुए अतिक्रमणकारियों ने अवैध रूप से दुकानें बना ली हैं। स्मैक, डीजल और कोयले के अवैध कारोबार से स्थानीय लोगों में गुस्सा व्याप्त है। समाजसेवियों ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया से स्थानीय प्रशासन के सहयोग से कार्रवाई की मांग उठाई है।
लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन पर असरोगा टोल प्लाजा के निकट दोनों पटरियों पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। कुड़वार थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव के लोगों ने अधिकांश रूप में यह अवैध अतिक्रमण कर रखा है और यहां पर दुकान बना ली गई है।
एनएचआई के अधिकारियों के साथ आपूर्ति विभाग के जिम्मेदार इंस्पेक्टर और प्रशासनिक अधिकारी इस अवैध कार्य के प्रति बेपरवाह बने हुए हैं। ना तो सप्लाई ऑफिस की तरफ से मिलावटी डीजल की जांच की जा रही है जो धड़ल्ले से वाहनों को सप्लाई किया जाता है। शाम ढलने के बाद अवैध कारोबारी सक्रिय हो जाते हैं। और ना ही नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से अवैध अतिक्रमण को हटाने का कार्य किया जाता है। स्मैकिए भी यहां के युवाओं का जीवन तबाह करने के लिए लगे हुए हैं। शाम ढलने के साथ खुलेआम स्मैक पुड़िया के रूप में यहां बेचा जाता है।
अधिवक्ता दीपक कुमार समेत जिम्मेदार नागरिकों ने इस बाबत जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को पत्र भेजा है। पत्र के जरिए इस अवैध कारोबार पर रोक लगाने जांच करने और ठोस कार्रवाई करने की मांग उठाई गई है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों से इस जमीन को अतिक्रमण मुक्त करते हुए यहां रोजगार सृजन और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने का मुद्दा उठाया गया है। डीजल, पेट्रोल, कोयला समेत स्मैकिए की सक्रियता को देखते हुए यहां के लोगों में काफी गुस्सा भी देखा जा रहा है।