
बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के गायघाट कस्बे के पास स्थित झारखंडेश्वर नाथ के पास संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ में फंदे से लटका हुआ 36 वर्षीय एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
जानकारी के अनुसार बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के गायघाट निवासी राजेश चौरसिया उर्फ लाली 36 वर्ष पुत्र स्वर्गीय कमला चौरसिया का मंगलवार की दोपहर नगर पंचायत गायघाट कस्बे के झारखंडेश्वर नाथ धाम के पोखरे के पास स्थित एक पेड़ में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता हुआ शव देख लोगों के होश उड़ गए। और मौके पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ जुट गई। लोगों ने आनन फानन में शव को पेड़ से नीचे उतारा और देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी।
वहीं मौत की खबर गांव में पहुँची तो कोहराम मच गया परिजनों रो रो कर बुरा हाल है। कोई घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई। वहीं इस संबंध में कलवारी पुलिस का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर उस पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।