
लखनऊ। राजधानी के थाना सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में घर के अंदर घुसकर मोबाइल चोरी करने वाले एक शातिर कबाड़ी को पुलिस ने जन सहयोग से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सलमान पुत्र ननके के रूप में हुई है, जो मूलतः जनपद सिद्धार्थनगर के थाना मिश्रौलिया अंतर्गत ग्राम कठैला का निवासी है और वर्तमान में कटरा बक्कास, थाना सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में रहकर कबाड़ खरीदने का काम करता था। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी के तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
घटना 22 जून 2025 की रात करीब दो बजे की है जब कटरा बक्कास निवासी विरेन्द्र कुमार के घर में एक अज्ञात व्यक्ति घुस आया और घर के भीतर रखे तीन स्मार्ट मोबाइल फोन चुराकर फरार हो गया। पीड़ित ने आनलाइन माध्यम से चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई और घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान की।
इसके बाद वादी और उसका भाई सुरेन्द्र कुमार आरोपी की तलाश में जुट गए और चोरी गए मोबाइल के साथ उसे पकड़कर थाने ले आए। अभियुक्त की निशानदेही पर तीनों चोरी के मोबाइल बरामद कर लिए गए, जिनमें वनप्लस नोर्ड एन-20, इनफिनिक्स मॉडल X6812 और रियलमी नार्डो शामिल हैं।थाने में दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मु0अ0सं0 553/2025, धारा 305(a)/317(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पहले इस मुकदमे में धारा 303(2) BNS लगी थी, लेकिन विवेचना के क्रम में साक्ष्यों के आधार पर उसे हटाकर उचित धाराएं जोड़ी गईं।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह ठेले पर घूम-घूमकर कबाड़ खरीदने का काम करता है और उसी दौरान उसने मकान की रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है और आगे की विधिक कार्यवाही जारी है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस गिरफ्तारी में स्थानीय जनता का सहयोग सराहनीय रहा, और इसी प्रकार की सतर्कता से क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगाई जा सकती है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों और मोहल्लों में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
——————————–