
बस्ती। प्रभारी निरीक्षक वाल्टरगंज द्वारा गुमशुदा बालक को बरामद किया गया। प्र0नि0 वाल्टरगंज मोतीचन्द द्वारा थाना स्थानीय पर दिनांक- 07.09.2024 को दर्ज मु0अ0सं0- 202/2024 धारा 137(2) बीएनएस से सम्बन्धित गुमशुदा बालक मोहन को सकुशल बरामद किया गया। नियमानुसार कार्यवाही कर गुमशुदा मोहन के बरामदगी के सम्बन्ध में उसके परिजन को सूचना दिया गया तथा अन्य विधिक कार्यवाही कर आने पर परिजनों को सौंपा गया। बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 वाल्टरगंज मोतीचन्द, हे0का0 मिथुन कन्नौजिया, का0 प्रणवेश राय शामिल रहे।