बस्ती। पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा शुक्रवार जनपद में यातायात माह नवम्बर 2024 का शुभारंभ फीता काटकर किया गया। इसके साथ ही जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक की ओर से सड़क सुरक्षा को लेकर 9 मूल मंत्र भी दिए गए। उन्होंने कहा कि अगर इनमें से हर एक बातों का पालन सफर के दौरान सड़क पर किया जाए तो सफर तो सुरक्षित बनेगा ही परिवार भी हमेशा खुशहाल रहेगा। बताया कि अगले तीस दिन तक पूरे प्लान के तहत यातायात माह में जनपद में अगल-अलग प्रोग्राम किए जाएंगे।
यातायात यातायात माह नवंबर 2024 का आयोजन अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर केएस प्रताप कुमार, आईजी बस्ती परिक्षेत्र आरके भारद्वाज के निर्देशन में आयोजित किया गया। इस मौके पर शुक्रवार को बस्ती के पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी, अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ओम प्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर व यातायात सत्येंद्र भूषण तिवारी के साथ शहर के शास्त्री चौक पहुंचे। यहां पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों के साथ यातायात रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने लोगों को यातायात सुरक्षा के बारे में जागरूक भी किया और सभी से यातायात नियमों का पालन करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने सड़क सुरक्षा को लेकर 9 मंत्र दिए गये तथा सभी को गौर करने और इसका पालन करने की अपील की।
- साइकिल से लेकर कार तक चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें।
- सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं के रोकथाम के लिए स्वयं भी प्रयास करें।
- जागरूक नागरिक की तरह लोगों को यातायात के नियमों के बारे में जागरूक करें।
- बाइक चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट का प्रयोग करें।
- बाइक तीन सवारी या ट्रिपल राइडिंग न करें।
- बिना नम्बर प्लेट, इंडिकेटर के वाहन न चलाएं।
- शराब पीकर या नशे की हालत में गाड़ी न चलाएं। तेज रफ्तार से वाहन न चलाएं।
- ओवर स्पीड स्वयं के साथ सामने वाले के लिए भी खतरनाक है।
- चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करें।
पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करने के साथ-साथ अपने घर परिवार वालों, रिश्तेदारों और आसपास के लोगों को भी दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने और सीट बेल्ट लगाकर गाड़ी चलाने के लिए प्रेरित करें।
इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती, महिला थाना प्रभारी शालिनी सिंह, यातायात प्रभारी अवधेश तिवारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।