बल्दीराय/सुलतानपुर। अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन मुख्य विकास अधिकारी को सौंपा है।
बल्दीराय तहसील के एसडीएम आईएएस गामिनी सिंगला से जुड़ा है। तहसील के अधिवक्ता संघ द्वारा खासतौर से राजस्व एसडीएम बल्दीराय के खिलाफ मोर्चा खोला है। अधिवक्ता संघ का आरोप है कि जब वादी प्रतिवादी के अधिवक्ता नामित है फिर भी संबंधित अधिवक्ताओ को बगैर जानकारी दिए सीधे संपर्क कर मनमानी आदेश किए जा रहे है । अधिवक्ता संघ तब से लगातार न्यायिक कार्य से विरत है फिर भी मुदकमे में सुनवाई की जा रही है। शुक्रवार को न्यू अवध बार एसोसिएशन के एक प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्ट्रेट स्थित जनता दरबार मे मौजूद सीडीओ अंकुर कौशिक को ज्ञापन सौंपा है।
संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि एसडीएम अपनी कार्यशैली में सुधार नही करती है तो संघ बृहद आंदोलन के लिए तैयार है। सूत्रों की माने तो इनके कार्यकाल में दफ्तरों में काम कर रहे स्थाई व प्राइवेट कर्मी राजस्वकर्मी, लेखपाल, कानूनगो हर कोई मनमानी कर रहा है। ज्ञापन देने वालो में बार अध्यक्ष मनोज सिंह, महासचिव बृजेश यादव, पवन दूबे, बद्री नाथ शुक्ला, अनिल यादव, अबिनाश तिवारी समेत कई अधिवक्ता मौजूद रहे।