अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए खड़ी अड़चन बीते दिनों दफन हो चुकी है।बीते दिनों इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच के फैसले के बाद मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का रास्ता क्लियर हो गया है। अब मिल्कीपुर में सियासी पारा चढ़ने लगा है। भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के लिए ये सीट बहुत अहम है।हाल ही में उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे,लेकिन मिल्कीपुर में उपचुनाव नहीं हो पाया था।
दरअसल साल 2022 में मिल्कीपुर से अवधेश प्रसाद के विधायक चुने जाने के बाद भाजपा प्रत्याशी बाबा गोरखनाथ ने इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दाखिल की थी। याचिका में बाबा रामदेव ने अवधेश प्रसाद के चुनावी हलफनामे पर सवाल उठाए थे। बाबा गोरखनाथ ने अवधेश प्रसाद के नामांकन को रद्द की मांग की थी।हालांकि जब यूपी विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की उसके बाद गोरखनाथ बाबा ने अपनी याचिका वापस लेने का अनुरोध किया,जिसको मंजूरी मिल गई और इस तरह मिल्कीपुर में उपचुनाव का रास्ता आखिरकार क्लियर हो गया।
बता दें कि मिल्कीपुर विधानसभा फैजाबाद लोकसभा में है।ऐसे में इस सीट पर सभी पार्टियां जीत का परचम लहराने के लिए बेताब हैं।मिल्कीपुर में भाजपा और सपा में जबरदस्त सियासी दंगल होने की संभावना है।जहां भाजपा के लिए मिल्कीपुर प्रतिष्ठा का सवाल बन गई है,तो वहीं सपा के पास अयोध्या में सियासी बढ़त बनाए रखने का मौका है।सपा ने मिल्कीपुर से अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को उतारा है।बसपा भी प्रत्याशी उतार चुकी है।भाजपा ने अभी प्रत्याशी नहीं उतारा है। 2022 के विधानसभा चुनाव में मिल्कीपुर से सपा से अवधेश प्रसाद ने जीत हासिल की थी।अवधेश प्रसाद ने सीटिंग विधायक बाबा गोरखनाथ को पराजित किया था। 2024 के लोकसभा चुनाव में अवधेश प्रसाद फैजाबाद लोकसभा से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की।ऐसे में अवधेश प्रसाद के सांसद बनने के बाद मिल्कीपुर सीट खाली हो गई।
बता दें कि मिल्कीपुर विधानसभा में होने वाला उपचुनाव कई मायनों में अहम माना जा रहा है। भाजपा और सपा के लिए मिल्कीपुर में जीत का परचम लहराना जरूरी हो गया। भाजपा मिल्कीपुर से जीतकर अयोध्या में अपनी हार का बदला लेने के लिए बेताब है तो वहीं हाल ही में हुए उपचुनाव के परिणाम सपा के लिए निराशा लेकर आए। 9 में से 7 सीटों पर इस बार भाजपा ने जीत का परचम लहराया।सपा 2 ही सीटों पर जीत का परचम लहरा पाईं।ऐसे में मिल्कीपुर में उपचुनाव में सपा और भाजपा में जबरदस्त सियासी दंगल देखने को मिलेगा।