
बस्ती। पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने शुक्रवार को नौ निरीक्षक और 31 उपनिरीक्षकों का तबादला किया है। इसमें शहर छोड़कर अन्य थानों की ज्यादातर चौकियों के प्रभारी बदल दिए गए हैं। निरीक्षक राम प्रसाद यादव को मीडिया सेल से डीसीआरबी प्रभारी बनाया गया है। जबकि नीरज कुमार शाही को रिट सेल से थाना कोतवाली और पुलिस लाइन से निरीक्षक अनिल कुमार दुबे को रिट सेल प्रभारी बनाया गया है। ज्ञानेंद्र कुमार राय को अतिरिक्त निरीक्षक कोतवाली, सौदागर राय को सीओ रुधौली कार्यालय, मैनेजर यादव को रुधौली से अतिरिक्त निरीक्षक दुबौलिया, जयप्रकाश चौबे को दुबौलिया से अतिरिक्त निरीक्षक हरैया, ऋतुन्जय यादव को अतिरिक्त निरीक्षक परशुरामपुर और डीसीआरबी प्रभारी भगवान सिंह को पुलिस लाइन भेजा गया है।
उप निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह को मीडिया सेल से वरिष्ठ उप निरीक्षक वॉल्टरगंज , चौकी प्रभारी मनौरी संजय कुमार को पटेल को चौकी प्रभारी गायघाट, चौकी प्रभारी जितेंद्र मिश्रा को वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना कलवारी, पैकोलिया थाने से विजय यादव को प्रभारी चौकी टिनिच बनाया गया है। टिनिच चौकी प्रभारी सचिंद्र को थाना सोनहा, पटेल चौक प्रभारी बृजमोहन सिंह को थाना नगर, प्रभारी चौकी करहली दुर्गा प्रसाद पांडेय को महादेवा चौकी प्रभारी, कोतवाली से जयविंद यादव को चौकी प्रभारी असनहरा बनाया गया है।
इसी क्रम में चौकी प्रभारी असनहरा जयशंकर पांडेय को थाना सोनहा, पुरानी बस्ती थाने से सभाजीत मिश्र को चौकी प्रभारी हनुमानगंज, रुधौली हनुमानगंज चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह को लालगंज चौकी का प्रभारी बनाया गया है। प्रभारी चौकी बिशुनपुरवा शशि शेखर को थाना रुधौली, थाना परशुरामपुर से मुनींद्र कुमार त्रिपाठी को वरिष्ठ उप निरीक्षक परशुरामपुर, लालगंज चौकी प्रभारी राम भवन प्रजापति को विशुनपुरवा चौकी का प्रभारी बनाया गया है। मुंडेरवा थाने के अजय कुमार गौड़ को थाना दुबौलिया, कोतवाली से रामकुमार सिंह को महिला थाना, राममणि उपाध्याय को प्रभारी चौकी गायघाट, हरैया थाने के कैलाश नाथ यादव को थाना मुंडेरवा, चौकी प्रभारी सिकंदरपुर अजय यादव को परशुरामपुर, वाल्टरगंज थाने से रमेश कुमार को प्रभारी चौकी सिकंदरपुर बनाया गया है।
इनके अलावा एसआई जय राम कुशवाहा को कलवारी, सुरेंद्र यादव को हरैया, रुद्र बहादुर सिंह को हरैया, रविंद्र सिंह यादव को कलवारी, फूल सिंह को थाना पुरानी बस्ती, रविंद्र यादव को थाना कप्तानगंज, घनश्याम सिंह को थाना हरैया, धर्मेंद्र कुमार सिंह को थाना रुधौली, सुरेंद्र प्रताप सिंह को वरिष्ठ उपनिरीक्षक दुबौलिया और राजमणि द्विवेदी को थाना पुरानी बस्ती भेजा गया है।

