
विक्रमजोत(बस्ती)। जनपद में खतमसराय चौराहे पर शुक्रवार की शाम लखनऊ से गोरखपुर जा रही जनरथ बस आगे चल रहे ट्राला के अचानक ब्रेक लगाने से जा टकराई। दुर्घटना के बाद ट्राला लेकर चालक मौके से फरार हो गया।
दुर्घटना में ठेला चालक राम इंदर निवासी मुनियावां व जनरथ बस चालक सहित चार लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद बस के यात्रियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।
बस में सवार लोगों की माने तो कुछ यात्री बस चालक को गलत ढंग से गाड़ी चलाने का आरोप लगाते हुए उसे पीटने लगे। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर उसे बचाया और तत्काल उसे चौराहे के निजी चिकित्सक के पास इलाज के लिए भेजा।
जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी रितेश कुमार सिंह मय दल बल मौके पर पहुंचे। मौके पर बस में बैठे यात्री 40 वर्षीय सुमन और उनके पति पुरूषोत्तम 45 वर्ष, सीता त्रिपाठी 30 वर्ष एवं उनके पति सीके त्रिपाठी 40 वर्ष, शैलजा त्रिपाठी पुत्री चंद्र प्रकाश सभी निवासी गोलघर गोरखपुर को घायल अवस्था में एम्बुलेंस से सीएचसी विक्रमजोत भेजा गया।