
हरिद्वार से शैलेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।
हरिद्वार (उत्तराखंड)। नगर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक विवाहिता को मारपीट कर घर से धक्के देकर बाहर निकाल दिया। दहेज में कार न लाने पर विवाहिता को अक्सर मारा पीटा जाता था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति समेत आठ ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, और मुकदमे की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार हेमा निवासी नई बस्ती ऋषिकुल ने शिकायत देकर बताया कि उसकी शादी 23 नवंबर 2023 को भारत गिरी निवासी कृष्णा गली खडखडी के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही पति व ससुराल वाले तंग करने लगे। दहेज में स्विफ्ट डिजायर कार की मांग करने लगे। जब विवाहिता ने मना किया तब घर के सभी लोग उसके साथ मारपीट करने लगे। आरोप लगाया कि बीते 28 मार्च से तबीयत खराब होने पर पति से दवा लाने के लिए कहा परिवार के सभी सदस्यों ने उसे मार पीट कर बाहर निकाल दिया।
आरोप है कि मौजिज व्यक्तियों के समझाने पर उसे दोबारा रख लिया। बीते 10 अक्टूबर को पति भारत गिरी, सास अनीता, नंदोई भुवनेश शर्मा, नंद श्वेता,नन्द स्वाति, देवरा हिमांशु, ननद पिंकू गोस्वामी, मुदित ने कार लाने का दबाव बनाया। आरोप है कि समझाने पर सभी ने उससे मारपीट की और घर से निकाल दिया। तब से विवाहिता मायके में रह रही है। 24 जनवरी की सुबह पति भारत गिरी ने गाली गलौज एवं मारपीट की। आसपास के लोग एकत्रित हो गए उनके सामने ही अपनी पत्नी को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।