
बस्ती। जनपद बस्ती का जनपदीय निर्वाचन अपने निर्धारित तिथि के अनुसार कल रविवार को श्री कृष्ण पाण्डेय इंटर कॉलेज, बस्ती के सभागार में चुनाव अधिकारी आलोक तिवारी व जिला मंत्री, अयोध्या के निर्देशन में संपन्न हुआ। सभी पदों पर सर्वसम्मत से निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ।
ज्ञात हो कि दिनांक 19 जनवरी 2025 को साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई थी जिसमें सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पुरानी कार्यकारिणी को बहाल करने का निर्णय लिया था।
निर्वाचित पदाधिकारी की सूची निम्नलिखित है-शिवपाल सिंह-अध्यक्ष, गिरीश चंद्र चौबे- मंत्रीविनोद कुमार पाठक-कोषाध्यक्ष; आज्ञाराम यादव- आय-व्यय निरीक्षक, उपाध्यक्षगण – श्रीमती नीलिमा गौतम, प्रत्यूष कुमार सिंह,रामगोपाल यादव, डॉश्रीकांत,डॉ विकास भट्ट, विवेकानंद मिश्र; संयुक्त मंत्री- दिनेश तिवारी, क्रुण कुमार सिंह, शंभू नाथ वर्मा, बृजभूषण चौधरी, प्रेमनाथ विश्वकर्मा, श्रीमती कसीदा बानो; सदस्य- शिवशरण चौधरी, धर्मपाल सिंह, मनीष श्रीवास्तव, दिवाकर अमर सिंह, हरिनाथ शुक्ला,वेद प्रकाश द्विवेदी, दिनेश कुमार, लाल बहादुर, डॉ राम हरीश मौर्य, राजेश मणि त्रिपाठी, वीरेंद्र प्रसाद उपाध्याय, सर्वेंद्र नारायण द्विवेदी, अच्युतानंद तिवारी, श्रीमती ममता दास, हेमंत चौधरी, छेदी मौर्य। इस अवसर परसमस्त पदाधिकारीगण को बहुत-बहुत बधाई गई। तथा, इसके साथ ही प्रधानाचार्यगण, व जनपद के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक साथियों का हृदयतल से आभार व्यक्त किया गया।