
बस्ती। जनपद बस्ती अंतर्गत थाना रूधौली पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया। बता दें कि प्रभारी निरीक्षक रुधौली विजय कुमार के नेतृत्व में थाना रुधौली पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 39/25 धारा 108,238 बीएनएस व 3(2)5 Sc/St Act से संबंधित अभियुक्त मो0 इस्लाम पुत्र हबीबुल्लाह उम्र वर्ष ग्राम सुगिया थाना रूधौली जनपद बस्ती को शनिवार को अठदेउरा नहर हनुमानगंज रोड से समय 10:39 बजे गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास इस प्रकार है कि 1. मु0अ0स0 511/17 धारा 363,366,376,323,504, आईपीसी व 3(2)5 sc/st act, 3/4 पाक्सो एक्ट।; 2. nil/18 3/4 गुंडा। 3.मु0 अ0स0 39/25 धारा 108,238 बीएनएस व 3(2)5 sc/st act थाना रुधौली जनपद बस्ती।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक शशि शेखर सिंह,उप निरीक्षक एजाज अहमद तथा कांस्टेबल अमित सिंह थाना रूधौली शामिल रहे।