रिपोर्ट: अभिनव अग्रवाल।
नजीबाबाद(बिजनौर)। उत्तर प्रदेश दस्तावेज लेखक एसोसिएशन की नजीबाबाद इकाई द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें दस्तावेज लेखकों की समस्याओं पर विचार करते हुए संगठन की मजबूती पर बल दिया गया।
नगर नजीबाबाद में उत्तर प्रदेश दस्तावेज लेखक एसोसिएशन जनपद बिजनौर की नजीबाबाद इकाई के द्वारा आयोजित बैठक में जनपद बिजनौर की सभी पांच तहसीलों के दस्तावेज लेखकों ने भाग लिया। संगठन के सभी पदाधिकारीयों का नजीबाबाद इकाई के पदाधिकारीयों ने फूल माला पहनाकर गर्म जोशी से स्वागत किया।
बैठक में वक्ताओं ने संगठन की मजबूती पर बल देते हुए संगठन को मजबूत बनाने व संगठन के सदस्यों की छोटी बड़ी समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण कराने पर जोर दिया। तदोपरांत संगठन के जिला सचिव पद पर कार्यरत की मृत्यु होने के कारण, रिक्त हुए पद पर शशिकांत को जिला सचिव पद का कार्यभार दिया गया।
जिला अध्यक्ष सोमपाल सिंह ने नव मनोनीत जिला सचिव को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। नगर सचिव सौरभ कश्यप ने नव मनोनीत जिला सचिव शशिकांत को बधाई देते हुए पुरस्कृत किया। मीटिंग की अध्यक्षता नजीबाबाद इकाई के अध्यक्ष मोहम्मद असलम व संचालन कोषाध्यक्ष मेघनाथ सिंह ने किया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सोमपाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष नसीम अंसारी, जिला कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, जिला नईमुद्दीन, नगर संरक्षक रणवीर सिंह,उपाध्यक्ष हेमराज सिंह, नगर सचिव सौरभ कश्यप, अब्दुल रब, भानु प्रकाश, सोम कुमार, शहजाद आलम, अमित सिंघल, फहीम उल हसन, रूचिन तोमर, दीपक गर्ग, इमरत सिंह सहित जनपद की पांचो तहसील के पदाधिकारी व समस्त तहसीलों के दस्तावेज लेखक उपस्थित रहे।